हर घर तिरंगा अभियान के तहत चंशेआ नगर और बरझर में निकाली तिरंगा यात्रा, कैबिनेट मंत्री हुए शामिल

0

चंशेआ नगर और बरझर से फिरोज खान

स्वतन्त्रता दिवस दिवस को लेकर हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छ अभियान में चशे आजाद नगर व बरझर में यात्रा निकलीं जिसमें केबिनेट मंत्री नागरसिह चौहान पूर्व विधायक माधुसिंह डावर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष (मकू) पोरवाल व विशाल रावत हाथ में तिरंगा लहराते हुए बाईक पर सवार शामिल हुए । 

नगरपरिषद प्रांगण आजाद नगर भाबरा से तिरंगा यात्रा प्रारंभ हुई जो मुख्य बाजार से होते‌ हुए अमर शहीद चन्शेखर आजाद स्मारक पहुंची जहां पर आजाद की स्टेच्यू पर माल्यार्पण करने के बाद कुआं चौक होते हुए दाहोद सड़क मार्ग पर पहुंची जहां टटिया मामा , परथी दादा व अम्बेडकर की स्टेच्यू पर माल्यार्पण किया।

बरझर में भी निकली तिरंगा यात्रा 

तिरंगा यात्रा मालपुर , बडा खुटाजा होते हुए बोरकुण्डिया पहुंची जहां बड़ी तादाद में बाईक रेली में कर्मचारी , ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे जो बाईक रेली में शामिल हुए। केबिनेट मंत्री नागरसिह चौहान बाईक पर सवार होकर राष्ट्रीय देशभक्ति नारे लगाते हुए  बरझर बस स्टेशन पहुंचे वहां से प्रजापत महोल्ला,  बोहरा महोल्ले , पंचाल महोल्ले से गुजर कर बड़गाव सड़क मार्ग पर तिरंगा यात्रा सम्पन्न हुई जो यह तिरंगा यात्रा  कट्ठीवाड़ा पहुंचेगी।

केबिनेट मंत्री ने बरझर यात्रा समापन पर कहा 

समापन के अवसर पर नागरसिंह चौहान ने कहा कि इस देश को आजाद करवाने में हमारे कई लोगों ने बलिदान दिया है उसके कारण आज हम लोग आजाद देश भी जी रहे हैं । जब देश गुलाम था तब देश में चुनाव नहीं होते थे । आज लोकतंत्र में हमें चुनाव का अधिकार हमें मिला है । हमारे माटी के देश‌ के अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद जेसे शहीदों ने कुर्बानी दी जब जाकर आज देश आजाद हुआ । 

आजाद नगर भाबरा व बरझर के यह थे विशेष रूप से मौजूद 

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष मकू पोरवाल , पूर्व विधायक माधुसिंह डावर, युवा नेता विशाल रावत , भाजपा मण्डल अध्यक्ष नारायण अरोड़ा , बरझर मण्डल अध्यक्ष लालसिंह चौहान , भूपेंद्र डावर , मनीष शुक्ला , अजय जायसवाल , हुजेफा असद , जनपद अध्यक्ष जगदीश गणावा, हिमसिग बारिया ,  शांतिलाल प्रजापत , विक्रम ढाक , महेश भूरिया, मकनसिग , राकेश नलवाया, कपील सोनी बरझर , अभिजीत मोटी डावर , अभिषेक गुप्ता आदि विशेष रूप से तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.