स्वतंत्रता सेनानी परथी दादा व कलावती भूरिया की स्मृति में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल खेला गया, देखिए कौन रहा विजेता
बरझर से इरशाद खान की रिपोर्ट
बरझर टंकी मैदान पर सात दिनो से स्वतंत्रता सेनानी परथी दादा व स्व कलावती भूरिया की स्मृति में पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल द्वारा किक्रेट मैच प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच देखा गया। जिसमे बरझर व देवगढ़ बारिया गुजरात की टीम पहुंची।
