रमज़ान माह में रखा बच्चों ने पहला रोजा, परिजनों ने हार फूल पहनाकर बच्चों का होंसला बढ़ाया


आयसा आरिफ खान
बरझर। रमज़ान माह में मुस्लिम समाज द्वारा रोज़े रख पांच टाईम की नमाज़ अदा कर ख़ुदा की इबादत की जा रही है वहीं बड़ो के साथ बच्चे भी रोज़ा रख खुदा की इबादत करने में लगे हैं। 6 साल की हिना मेहबुब खान, 6 साल की उमेरा याहिया खान, 6 साल की आसिया इकरार खान, 7 साल की आयसा आरिफ खान व 8 साल के असद ईरसाद खान ने रमज़ान माह में पहला रोज़ा रखा। मगरिब के वक्त 6 : 46 पर रोज़ा इफ्तार किया। नन्हें बच्चों के द्वारा पहला रोजा रखने पर परिजनों ने फुल हार पहना कर बच्चों का होंसला बढ़ाया।

Comments are closed.