युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजन नहीं कर रहे शव का अंतिम संस्कार, चौकी पर शव रखकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग
इरशाद खान, बरझर
तेज गति से आ रही एसयूवी ने एक युवक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा रविवार शाम करीब 7:00 बजे बरझर शिव मंदिर के पास हुआ। जानकारी के अनुसार अर्जुन पिता धन्ना उम्र 20 वर्ष सड़क किनारे बाइक पर बैठा था। तभी तेज तेज गति से आ रही एसयूवी ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार सुबह बरझर अस्पताल में शव का पीएम किया गया। एसयूवी ग्राम कोठार के तेरसिंह वलिया की बताई जा रही है। जिसे रयलेश नरसिंह चला रहा था। हादसे के बाद से रयलेश फरार है।
