बरझर से इरशाद खान
आज बरझर से आरिफ भाई अपनी मां के साथ उमराह यात्रा के लिए रवाना हुए। वे यहां से जोबट के लिए रवाना हुए। शनिवार को मुस्लिम समाज के तीन लोग उमराह के लिए बरझर से रवाना हुए। सभी सुबह 11 बजे यहां से जोबट के लिए निकले। उमराह पर जाने वालों में आरिफ भाई व उनकी वालिदा नूरजहां बेगम व फिरदोस बी को समाज के लोगों ने हार फुल पहनाकर विदा किया। समाज के लोगों ने उनके घर से जुलूस निकाला ।
