बरझर से इरसाद खान की खास रिपोर्ट
जिले मे भगोरिया पर्व का आज अंतिम दिन है । आज भगोरिया पर्व समाप्त होने के बाद रात्रि में होली दहन कि जाता है जो होली दहन आज रात्रि मे बरझर में पटेल द्वारा किया जायेगा।
बरझर में आज रात्रि में होली दहन बरझर के पटेल भारता भाई द्वारा किया जायेगा। जिसे लेकर बरझर कस्बे में बस स्टेंड पर 10.15 बजे रात्रि को होली दहन कि जाने को लेकर गांव के डोंडी पिटने वाले गला डावर ने डोंडी पिटवाकर बाजार में ऐलान किया। होली दहन में बड़ी संख्या में आसपास के लोग ढोल मांदल लेकर अपनी मन्नत पुरी करने पहुचेगे।
