बिजली गिरने से सिमल के पेड़ में लगी आग, बारिश से तरबतर हुई सड़कें

इरशाद खान, बरझर

बरझर में सोमवार दोपहर 3:30 बजे से शुरू हुई बारिश ने गांव को तरबतर कर दिया। दोपहर बाद अचानक से काले बादल छा गए व तेज हवा व बिजली कि कड़कड़ाहट के साथ  क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। वहीं बरझर कस्बे की पानी की टंकी के पास सिमल के पेड़ पर बिजली गिरने से आग लग गई। 3:30 से चालू हुई बारिश का सिलसिला 6:30 बजे तक चलता रहा। भारी बारिश होने से कई ग्रामीण व गांववासी मतदान करने नहीं गए। बारिश के चलते गांव की सड़कें पानी से लबालब भर गई।

Comments are closed.