बारिश का मौसम शुरू होते ही चोर-बदमाश हुए सक्रिय, वारदात करने पहुंचे दो बदमाश 

May

इरशाद खान, बरझर 

गुरुवार रात 2 से 2:30 बजे के बीच दो बदमाश बोहरा मस्जिद के सामने सोरभ सोनी के घर पर वारदात करने पहुंचे और घर के बाहर से दरवाजा खोलने की कोशिश करने‌ लगे‌।  सुनार दम्पति खटपट की आवाज सुन कर जाग गए। दम्पति ने कौन है कि आवाज जैसे ही लगाई बदमाश आवाज सुन कर भाग गए। सुनार दम्पति के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में दो बदमाश दरवाजा खोलने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं। सुनार दम्पति के जागने से बदमाश वारदात नहीं कर पाए व भाग गए वहीं बदमाशों ने पठान मोहल्ला में एक पान के गल्ले का ताला तोड़कर विमल गुटका तंबाकू चुराई।