बाइक सवार बदमाशों ने दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया

May

इरशाद खान, बरझर

दो बाईक पर सवाव चार बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट की वारदात को। बदमाश 38 हजार की लुट कर भाग निकले। बरझर बड़गांव पंचायत के चोकीदार फलिए में बरझर निवासी अब्बासी असगर की किराना दुकान पर दो बाईक पर सवार चार बदमाशों ने लुट की वारदात को अंजाम दिया । बदमाश कोल्ड‌ ड्रिंक लेने के बहाने दुकान में घुसे व बेग में रखे 38 हजार रुपए की लुट कर भाग गए । दोनों बाईक स्प्लेंडर की नई बाईक थी। व्यापारी अब्बासी के अनुसार दो बाईक पर चार बदमाश थे।