बरझर व बेहडवा में विद्युत वितरण डीपी का उद्घाटन किया

0

इरशाद खान, बरझर 

आजाद नगर भाबरा के बरझर व बेहडवा में विद्युत वितरण डीपी का उद्घाटन पूर्व विधायक माधुसिंह डावर ने किया । जिससे ग्रामीण जनों को बिजली का लाभ आज से मिलने लगेगा।

बरझर क्षेत्र की रातीघाटी में 7 लाख 50 हजार व ग्राम पंचायत बेहडवा के चगोड फलियां में 8 लाख 17 हजार रुपए की लागत की विधुत वितरण डीपी का शुभारंभ पूर्व विधायक माधुसिंह डावर ने किया । इस अवसर पर डावर ने कहा भाजपा का सपना है कि हर गांव गांव फलिये फलिये बिजली का उजाला व खेत खेत हरियाली हो यही लक्ष्य है । जब भी गांव फलिये की समस्या की बात आती है हर भाजपा का कार्यकर्ता सबसे पहले उस का समाधान के लिए तत्पर पर है । ग्राम सरपंच हिमसिग बारिया ने कहा कि बरझर क्षेत्र का एक एक मकान व खेत में बिजली पहुंचाने की बात कह इस अवसर पर भाबरा मण्डल अध्यक्ष नारायण अरोड़ा, मण्डल अध्यक्ष लालसिंह चौहान बरझर , पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनीष शुक्ला , जनपत अध्यक्ष जगदीश डायालाल पंचाल , शंकर राठोड़ , शांतिलाल प्रजापत , धमेंद्र जयसवाल , गोर्धन राठोड़ व ठेकेदार जावेद खान आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.