बरझर में फिर चोरी, नगदी और चांदी के आभूषण चुरा ले गए बदमाश

बरझर से इरशाद ख़ान की रिपोर्ट

आखिरकार बदमाशों ने बरझर कस्बे को टारगेट पर ले लिया है । बरसात के पहले ही बरझर में चौरी लूट की वारदात को अंजाम देने से नहीं चुक रहे हैं और वारदात को अंजाम देने में सफल भी हो रहे हैं । चार दिन में चौथीं वारदात होने के बाद अब ग्राम में दहशत का माहौल दिखाई दे रहा है ।

बरझर में आज रात में फिर बदमाशों ने आखिरकार चोरी को अंजाम दे ही दिया । बरझर के गोहरी फलियां सामलाकुणड सड़क मार्ग में वरजू पति मंगा मावी उम्र 62 वर्ष बुजुर्ग विधवा महिला अपने मकान में सोई हुई थी रात में बदमाश घर में घुसकर 30 हजार रुपए करीब व 600 ग्राम चांदी के ज़ेवर लेकर रफूचक्कर हो गये । जब सबेरे उठकर देखा तो पता चला घर में चौरी की वारदात हो गई । बेटा गुजरात राज्य काम करने गया हुआ था अपनी पोती साथ में सोई हुई थी

चौरों का आतंक पुलिस का खौफ नहीं , बदमाश पुलिस की गिरफ्त में नहीं आये तो होंगे हौसले बुलंद

बरझर कस्बे में चौरों ने अब आतंक ही मचा दिया है । पुलिस के लिए अब चुनोती साबित हो रहे हैं । पुलिस का अब भय डर भी नहीं है दिन हो या रात मौका देख कर वारदात करने में बदमाश सफल भी हो रहे हैं और हो भी क्यों ना — बरझर पुलिस बस मलाई में लगी हुई है । बरझर कस्बे से एक किलोमीटर दूर पुलिस चौकी है । अब पुलिस बल को फुर्सत ही नही मिलती की गांव का दिन में भ्रमण भी कर ले जिससे डर भय बना रहे परन्तु सालों से जमे‌ हुए पुलिस को इसी तरह आशीर्वाद बना रहा तो बरसात के मौसम में मक्का की फसल बढ़ी होते ही ग्रामीणों का दिन का चेन ओर रातों की नींद हराम कर देंगे । जिले में बरझर चौरी लूट के मामलों में प्रख्यात है ओर अधिकांश वारदातों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है । यदी तीन दिन पहले चौरी की वारदात करने वाले बदमाश केमरे में केद हुए और साफ चेहरे भी दिखाई दे रहें । यदि पुलिस अब उन तक नहीं पहुंच पाई तो बदमाशों के हौसले ओर‌ बुलंद होंगे

Comments are closed.