बरझर। बरझर में भगोरिया पर्व उत्साह उमंग के साथ मनाया गया। दोपहर 12 बजे के बाद लोग आना शुरू हुए। तीन बजे तक भीड़ अच्छी रही त। न बजे के बाद मात्र एक झूला बंद होते ही लोगों ने घर की ओर रूख कर लिया। बाहर से आए दुकानदारों की दुकानें भी अच्छी चली लोगों ने इस बार स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
