बरझर पहुंचे भाजपा नेता विशाल रावत, महेंद्र पांचाल का हालचाल jana

0

बरझर में हुई चौरी की वारदात को लेकर भाजपा नेता विशाल रावत आज महेन्द्र पंचाल के घर बरझर पहुंचें जहां महेन्द्र पंचाल को हाथ पर सांग मारने के चलते उनका हालचाल जाना । साथ ही रात में हुई चौरी का पूरा घटनाक्रम जानने के बाद पुलिस चौकी पर फोन कर पुलिस स्टाफ को घटना स्थल बुलवाकर बदमाशों को गिरफ्तार करने को कहा व रात्रि गश्त में हर चोराहे पर पांइट लगाकर मुस्तैद रहने की बात कही । साथ ही पुलिस स्टाफ बढ़ाने को लेकर पुलिस अधीक्षक से चर्चा करने को लेकर भी कहा । विशाल रावत ने बरझर थाना बनने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की रिगोल में की गई घोषणा को पूरा करने को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव से चर्चा करने की बात भी कही । इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष लालसिंह चौहान , सरपंच विक्रम ढाक , महेश भूरिया , शांतिलाल प्रजापत, नगीन प्रजापत आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.