प्राथमिक शाला भवन की दीवार गिरी, एक महिला घायल

0

इरशाद खान, बरझर

बरझर प्राथमिक शाला भवन की दीवार गिर गई। भवन 35 से 40 वर्ष पुराना था। जिसकी दीवार आज सुबह भरभरा कर गिर गई। भवन की दिवार गिरने से एक महिला को हाथ में चोट आई है।

पुराने जर्जर भवनों को गिराने को लेकर कलेक्टर अभय अरविंद बेड़ेकर ने सम्बंधित विभाग को निर्देश दिए थे। शिक्षा विभाग ने आदेश का पालन ठीक से नहीं किया। जिम्मेदारों ने पुराने भवन के सिर्फ पतरे, खिड़की, दरवाजे निकाल लिए थे। जबकि दीवार नहीं तोड़ी गई थी। जो बारिश में गिर गई। शिक्षा विभाग की उदासीनता से हादसा हो गया। अगर जिम्मेदार दीवार भी गिरा देते तो हादसा नहीं होता।  आज सुबह तेज बारिश के चलते स्कूल भवन की दिवार भरभरा कर रहवासियों के घर पर गिर गई। दिवार गिरने से रहवासी बुसरा पति अरबाज खान को हाथ में चोट आई है। वहीं जयु प्रजापत के मकान पर मलबा आ गया। रहवासियों ने बताया कि स्कूल के CHC प्रताप चोहान ने छत के पतरे खिड़की दरवाजे निकवाल लिए थे व दिवारे एसी ही छोड दी थी जो आज सुभा तेज बारिश में भर-भरा कर गिर गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.