पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया

0

इरशाद खान, बरझर

11 अप्रैल 2025 को बरझर बस स्टैंड के पास पंचायत भवन के सामने से एक अज्ञात बदमाश मोटरसाइकिल चुरा ले गया था। बाइक मालिक रमेश पिता राम सिंह बारिया, उम्र 35 साल, निवासी कद किला, थाना धानपुर, जिला दाहोद ने चंद्रशेखर आजाद नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट क्रमांक 156/25 पर धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक ज्ञान सिंह पाल को सौंपी गई थी।

आज मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी गई बाइक ग्राम बरझर के बड़गांव फाटक पर एक व्यक्ति के पास है। पुलिस मौके पर पहुंची। वहां एक युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक के साथ खड़ा मिला। इंजन नंबर जांचने पर बाइक चोरी की पाई गई। युवक ने अपना नाम रसूल पिता नूर लख्मिया भील, उम्र 20 साल, निवासी बुर्का चौकीदार फलिया बताया।

पूछताछ में रसूल ने बताया कि उसने अपने साथी विदेश बड़ी पोल, अर्जुन राठौड़ी, संजय रथी और विपुल राठौड़ी के साथ मिलकर बाइक चोरी की थी। पुलिस ने रसूल और विदेश को गिरफ्तार कर प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.