नायब तहसीलदार ने सड़क तक रखे दुकानों का सामान अन्दर रखवाया 

0

इरशाद खान, बरझर

बरझर कस्बे में दिनों दिन अतिक्रमण कर दुकानों का सामान सड़क मार्ग पर रखने के चलते अक्सर वाहनों की जाम कि स्थिति नियमित होती है । जिसके चलते आज नायब तहसीलदार ने सभी को पहली बार चेतावनी देकर सामान सड़क मार्ग पर ना रखने की हिदायत दी ।

मिलादुन्नबी के त्योहार के मद्देनजर नायब तहसीलदार रानू माल बरझर पहुंची जहा सड़क मार्ग पर दुकानों का सामान सड़क मार्ग पर देख खड़ी रहकर दुकानों का सामान अन्दर रखवाया । साथ ही चेतावनी दी नायब तहसीलदार रानू माल ने पंचायत मंत्री शकरसिह बामनिया को सड़क पर दुकान का सामान रखने पर चालानी कारवाई करने को कहा व सड़क पर थेला गाड़ी वाले को पिछे हटकर दुकान लगाने की समझाइश भी दी व ग्राम में सभी दुकानेंदारो से सड़क पर सामान ना रखने को लेकर कहा साथ ही बुधवार हाट बाजार में संयम आकर सड़क मार्ग में लगी दुकानों की चालानी कार्रवाई करने की बात कही । इसलिए संयम अपनी दुकानो का सामान अन्दर रखें । साथ ही नगर में साफ सफाई का ध्यान रखने को कहा ताकि परिवार स्वस्थ रहें मस्त रहने की बात कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.