नवनिर्मित श्री प्राणनाथजी मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, लक्की ड्रॉ खोला जाएगा

0

इरशाद खान, बरझर 

बड़ाखुटजा क्षेत्र में नवनिर्मित श्री प्राणनाथजी मंदिर में आज, 25 जनवरी 2026 को धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का विशेष आयोजन किया जा रहा है। रविवार को होने वाले इस उत्सव में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है।

दिन की शुरुआत सुबह 5 बजे योग और ध्यान सत्र के साथ हुई, जिसके बाद मंगला आरती संपन्न की गई। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक ‘वाणी चर्चा’ और ‘108 अखण्ड पारायण’ की पूर्णाहुति की जाएगी। दोपहर 1 बजे से 2 बजे के मध्य इनामी कूपन ड्रॉ का आयोजन किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं के बीच उत्साह का केंद्र बना हुआ है। प्रथम ईनाम शिफ्ट डिजायर गाड़ी दुसरा ईनाम 2- होंडा बाईक तीसरा ईनाम 5 एलिडी टीवी बाकी अन्य ईनाम फ्रीज साइकल आदि शामिल है।

दोपहर 2 बजे सामूहिक भोज (भोजन प्रसादी) के साथ इस भव्य कार्यक्रम का विधिवत समापन होगा। स्थानीय निवासियों और दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समिति द्वारा चाय-नाश्ते और अन्य मूलभूत सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.