धूमधाम से मनाया गया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस, स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली 

0

इरशाद खान, बरझर

शुक्रवार को बरझर में 79 स्वतंत्रता दिवस धुमधाम से मनाया गया सुबह 7 बजे स्कूल के छात्र छात्राएं व बच्चे हाई स्कूल से प्रभात फेरी लेकर पंचायत प्रांगण में पहुंचे। जहां पर पंचायत द्वारा प्रभात फेरी के लिए डीजे बुलवाया गया डीजे पर देश भक्ति गीतों के साथ गांव में प्रभात फेरी निकाली।

स्कूल के छात्र व बच्चों के हाथो में तिरंगा लहराते हुए देश भक्ति नारे लगाते हुए चल रहे साथ में गांव के गणमान्य नागरिक भी देश भक्ति नारे लगाते चल रहे थे। प्रभात फेरी गांव भ्रमण कर पंचायत प्रांगण में पहुंची जहां पर सरपंच हिमसिह बारिया ने ध्वजारोहण किया। वहीं हाई स्कूल पर प्राचार्य केशव सिंह सोलंकी पुलिस चोकी बरझर ग्रामिण बेंक आदमी जाति संस्था प्रज्ञा प्ले स्कूल आदर्श विधाया मंदिर बालक छात्रावास कन्या छात्रावास पशु चिकित्सालय शासकीय दवाखाना पर भी ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण पश्चात बच्चों को मिठाई वितरित कि गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.