इरशाद खान, बरझर
शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे सामलाकुण्ड में एक वीभत्स घटना सामने आई, जहाँ 52 वर्षीय सरजू बाई नर्सिंग डामोर की उनके ही देवर और दो भतीजों ने मिलकर धारदार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सरजू बाई समीप चल रहे एक शादी समारोह से लौटकर अपने मकान की छत पर सो रही थीं. इसी दौरान मौका पाकर उनके देवर रामसिंह मगन, जेठ के लड़के सेतान हरसिंग और सन्नू हरसिंग ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
