दाऊदी बोहरा समाज और वाल्मिकी समाज ने कैबिनेट मंत्री को दिया ज्ञापन

0

बरझर से इरसाद खान

केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान के बरझर दौर के दौरान बरझर के दाऊदी बोहरा समाजजन कब्रस्तान में कब्रस्तान ना होने के चलते दाहोद ले जाना पड़ता है जिसके लिए सरकार ज़मीन कब्रस्तान को आवंटित किए जाने को लेकर मिले जिसे मंत्री नागर सिंह चौहान ने गम्भीरता से लेकर हर सम्भव जमीन दिलवाने की बात कही।

साथ ही मंत्री नागर सिंह चौहान को  वाल्मिकी मेहतर समाज ने भी आवेदन दिया। जिसमें कहा गया की समाज को सामुदायिक भवन दिया जाए ताकि धार्मिक आध्यात्मिक सत्संग प्रवचन हो सके अभी फ़िलहाल शासकीय कन्या हाइस्कूल में प्रवचन होते हैं ऐसे में सामुदायिक भवन मिल जाने से हम लोग सप्ताह में होने वाले‌ प्रवचन कर सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.