दम्पत्ति को बंधक बनाकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम 

0

इरशाद खान बरझर

बरझर बारिश का माउस शुरू होते ही क्षेत्र में चोरी की वारदात होना शुरू हो गया है। बीती रात बरझर चौकी के अंतर्गत बड़गांव रोड पर रात्रि एक बजे के आस पास सात से आठ बदमाशों ने एक दम्पति को बंधक बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। करीब एक लाख के ज़ेवरात व बकरी चुरा ले गए कुवरा पिता सवला पटलियां निवासी बड़गांव रात्रि अपने घर में सो रहा था रात्रि करीब एक बजे के आस पास बदमाश घर के पीछे से दरवाजे का नकुचा तोड कर घर के अंदर घुस गए व सो रहे दम्पत्ति को बंधक बनाकर घर में रखे जेवर नकदी व एक बकरी को चुरा ले गए। दम्पत्ति को शोर मचाने का भी समय नहीं मिला बदमाशों ने दोनों दम्पत्ति को दबोच कर उपर कम्बलो से ढंक दिया व चोरी की वारदात को अंजाम देकर कर चले गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.