जन सहयोग से बरझर में पुलिस ने हेलमेट वितरित किए

0

इरशाद ख़ान, बरझर

आलीराजपुर पुलिस की पहल पुलिस को चालान नहीं हेलमेट चाहिए अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना चंद्रशेखर आजाद नगर की बरझर चौकी अंतर्गत कस्बा बरझर में हेलमेट पहनने के लिए पुलिस ने प्रेरित किया। जन सहयोग से बरझर में पुलिस ने हेलमेट वितरित किए गए। जो मोटरसाइकिल चालक हेलमेट पहने थे उन्हें गुलाब का फूल दिया गया ।

साथ ही ग्राम पंचायत हिमसिग बारिया ने हेलमेट पहने से दुर्घटना में अपने शरीर की बचत होती है और ना पहनें पर दुर्घटना में शरीर को चोट लगने से मृत्यु हो जाती उदाहरण देकर समझाया । चौकी प्रभारी शिवा तोमर ने हेलमेट पहनाकर शरीर को होने वाले लाभ के बारे विस्तृत बताया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच हिमसिग बारिया, , कनू प्रजापत, डाक्टर अरसद खान , गोरधन राठोड़ , मडिया प्रजापत, राजू पंचाल, चौकी प्रभारी शिवा तोमर व पुलिस स्टाफ मौजूद था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.