ग्राम पंचायत बरझर में सफाई मित्र सुरक्षा एवं कल्याण शिविर का आयोजन किया

0

इरशाद खान, बरझर

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाया जा रहा है अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत बरझर में सफाई मित्र सुरक्षा एवं कल्याण शिविर रखा गया। 

शिविर में ग्राम पंचायत बरझर में सफाई मित्रों और ग्रामीणों को सरपंच हिमसिंह बारिया एवं गमसिंह मेड़ा ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन द्वारा स्वच्छता के बारे में विस्तृत चर्चा की गई ,सचिव शंकरसिंह बामनिया की उपस्थिति में सरपंच हिमसिंह बारीया के द्वारा सफाई मित्रों को सम्मान एवं डॉ अमित शर्मा के द्वारा सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया l

सरपंच बारिया और मेड़ा ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा स्वच्छता ने सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले अभियान अंतर्गत ग्रामीणों ओर सफाई मित्रों को स्वच्छता अभियान अंतर्गत साफ सफाई रखने, शौचालय का उपयोग करने, नवीन परिवार को शौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की आदि की सलाह दी गई l

Leave A Reply

Your email address will not be published.