गुजरात पुलिस ने युवक के साथ की मारपीट, परिजन ने पुलिस को आवेदन सौंप कार्रवाई की मांग की 

0

इरशाद खान, बरझर

बरझर बड़गांव निवासी विक्रम जामसिंह के परिवार ने शुक्रवार को बरझर पुलिस चोकी पर पहुंच कर आवेदन सौंपा। आवेदन में परिजन ने गुजरात पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना मंगलवार 01/04/02025 की बताई जा रही है।

आवेदन में बताया कि बड़गांव निवासी विक्रम अपने घर से हाट बाजार करने जा रहा था, बरझर के कोचरा फलिये कालु वसुनिया के घर तक पहुंचा था तभी गुजरात पुलिस सिविल ड्रेस में बिना नंबर की बोलोरो वाहन लेकर आए। वाहन पर पीछे श्री राम लिखा था उसमें से चार-पाचं लोग उतरे वह विक्रम को पकड़ कर पीटने लगे। दौड़ा दौड़ार कर मारा। उसने पूछा क्यों मा रहे हो तो बोले गुजरात एलसीबी पुलिस है, इसके बाद अपने साथ बोलोरो में बिठा कर गुजरात के धानपुर ले गये जहां पर विक्रम की खूब पिटाई की। इससे उसकी तबीयत खराब होने पर धानपुर के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से डॉक्टर ने विक्रम को दाहोद के झायडस अस्पताल में रेफर किया। 3/4/2025/ को परिजनों को धानपुर पुलिस ने बुला कर विक्रम को परिजनों को सौंप दिया। घायल विक्रम के परिजनों ने शुक्रवार को बरझर पुलिस चोकी पर पहुंच कर गुजरात पुलिस द्वाराजबरन मारपीट करने को लेकर आजाद नगर थाना प्रभारी शिवराम तिरोले व बरझर पुलिस चोकी प्रभारी माधुसिंह हाड़ा को  उचित कार्रवाई करने को लेरक ज्ञापन सौंपा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.