इरशाद खान, बरझर
केबिनेट मंत्री नागरसिह चौहान ने चशे आजाद नगर के बड़गांव, बरझर, रिगोल व बडा खुटाजा में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया और भाजपा के किए वादों को गिन गिन कर बताया जो योजना चल रही है उसका फायदा आगे आकर लेने की बात कही ।
चशे आजाद नगर के ग्राम पंचायत बड़गांव में केबिनेट मंत्री नागरसिह चौहान ने 5 लाख 40 हजार से बिजली ग्रिड उद्घाटन अवसर पर कहा कि भाजपा का विधायक और कांग्रेस के विधायक में अन्तर आप लोगों ने देख ही लिया होगा । आज जोबट क्षेत्र की विधायक क्षेत्र में ध्यान ही नहीं दे रही है । आज हमने आपके क्षेत्र में बिजली ग्रिड , सड़कों से लेकर अनेक काम भाजपा कर रही है । अब नवरात्रि आज से प्रारंभ हो रही है आप लोग शराब , मटन का सेवन ना कर उपास वृत रखकर माता की नवरात्रि त्योहार भक्ति में लिन हो जाने को लेकर कहां । पहाड़ी पर बने बरझर में पानी की टंकी से शिव मंदिर का खरजा निमार्ण 7 लाख 50 हजार रुपए व बिजली खंबे स्टेंट लाइट के भूमिपूजन पर कहा की आज देश के प्रधानमंत्री ने खाने पीने सहित सीमेंट , सरिया सहित 135 वस्तुओं पर जीएसटी को कम कर दिया है जिससे आप सभी को फायदा होगा साथ ही नागर सिंह चौहान ने रिगोल में भी तीन बिजली डीपी का उद्घाटन किया और महिलाओं से कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के 1250 रू मिलते हैं और हमारी सरकार ने राखी पर बहनों को 1500 रू दिए और अब भाजपा की सरकार दिपावली पर्व के भाईदूज पर हर माह 15 सौ रुपए देगी और विधानसभा चुनाव तक 3 हजार रुपए देने का वादा पुरा भी करने की बात कही ।
