कब्रिस्तान में बनने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य की शुरुआत हुई

0

इरशाद खान, बरझर

बरझर कब्रिस्तान में सांसद निधि से बनने वाले सीमेंट कांक्रीट सड़क मार्ग के काम की शुरुआत मस्जिद के पेश इमाम इकराम रजा ने दुआं के साथ नारियल फोड़कर की। साथ ही ग्राम सरपंच हिमसिग ने भी नारियल फोड़कर काम की शुरुआत की। 

बारिया ने हबीब खान की मांग पर कहा कि जितना काम सांसद राशि से होगा यदि सड़क मार्ग आधा अधूरा बना तो पंचायत निधि से सीमेंट कांक्रीट सड़क मार्ग बनाया जाएगा। सरपंच की इस बात को समाजजनों से सराहा। इस अवसर पर सदस्य हबीब खान , खजांची इरशाद खान , नायब काले खांन , पूर्व सदर सरदार खान , पूर्व सदर शहजाद खान , पूर्व खजांची सलीम खान , आजाद खान , जावेद खान , महमूद मास्टर , इरसाद हमीद खान व इस्माइल खान आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.