ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज ने निकाला जुलूस 

0

इरशाद खान, बरझर

मुस्लिम समाज ने शुक्रवार को ईद मिलाद-उन-नबी का त्योहार हषोल्लास के साथ मनाया। सुबह मुस्लिम समाज के लोग व बच्चे हाथो में मुस्लिम परचम लिए जामा मस्जिद मे एकत्रित हुए। यहां से धार्मिक नारों के साथ जुलूस की शुरुआत हुई। डीजे पर बज रहे नातिया कलाम के साथ गांव के मुख्य मार्गों से जुलूस निकाला गया। जुलूस में बच्चे युवा बड़े हाथो में धार्मिक अलम व नारे लगाते हुए चल रहे थे ।

जुलूस प्रजापत मोहल्ला नीम चोक सोहरा मस्जिद व पंचाल मोहल्ला पठान मोहल्ला से होता हुआ पुन जामा मस्जिद पहुंचा जहां पर मौलाना मोहम्मद अनस ने फातेहा पढ़कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी व बच्चो में तबरुक तसकिम की गई। जुलूस में सदर हबीब खान हाजी लियाकत खान सरदार खान मोहम्मद खान इनायत खान मौलाना मोहम्मद अनस सेहजाद खान आजाद खान नुरू खा जमा खा सलिम खान आसिफ खान शाहरुख खान बादशाह खान आरिफ खान जावेद खान व बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.