आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 51 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया

0

बरझर से इरसाद ख़ान

कलेक्टर अलीराजपुर अभय अरविंद बेडेकर , एवं जिला आबकारी अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम पंचायत सेमलाकुंड के ग्राम सिंगाड़िया फलिया (कछला फलिया) के एक  सूने मकान से अवैध मदिरा जब्त की गई। मकान  की तलाशी  लेने पर  माउंट 6000 बियर की 41, रिट्ज की 10 पेटी  अवैध मदिरा जब्त की गई ।
इस प्रकार कुल 578.4 बल्क लीटर अवैध मदिरा जब्त की गई। मदिरा की मात्रा 50 बल्क लीटर से अधिक होने पर मदिरा  को कब्जे आबकारी लिया गया।  मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) 34(2)  में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया । सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस रावत और जी एस धुंध के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा  मदिरा जब्त की गई जिसकी अनुमानित  कीमत 1 लाख है। इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक गम्भीर सिंह वास्कले , मोहित बिरला,  आरक्षक कालूसिंह बघेल,, हितेंद्र सिंह चावड़ा,, मनीष भयड़िया, शंकरलाल लच्छेटा का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.