आजादी के अमृत महोत्सव के तहत धूमधाम से मनाया गया 75वा स्वतंत्र दिवस

0

बरझर। 75 वा स्वतंत्र दिवस पर विशाल प्रभातफेरी का आयोजन आयोजन किया गया स्कूली छात्र छात्राओं के साथ गांव के गणमान्य नागरिकों ने भी प्रभात फेरी में भाग लिया 75 स्वतंत्र दिवस मनाने के लिए पेहली बार ग्राम पंचायत की ओर से डीजे की व्यवस्था की गई प्रभात फेरी में  स्कूली छात्र छात्राओं के साथ गांव के गणमान्य नागरिक भी भारत माता की जय घोष के नारे लगाते चल रहे थे।

डीजे पर बज रहे देशभक्ति गीतों ने उत्साह को ओर दुगना कर दिया जैसे ही प्रभात फेरी गांव से गुजरी देशभक्ति गीत तो वह नारों से गांव की गलियां सराबोर हो गई ऐसा लग रहा था मानो आजादी पहली बार मिली हों गांव भ्रमण कर प्रभात तेरी पंचायत प्रांगण में पहुंचे जहां पर सरपंच हिमसिह बारिया ने पंच गण व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में झंडा वंदन किया वह राष्ट्रगान गाकर सलामी दी गई पंचायत द्वारा गणमान्य नागरिक व स्कूली छात्रों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया वहीं कन्या स्कुल बालक छात्रावास कन्या छात्रावास आदिम जाति संस्था शासकीय दवाखाना और निजी स्कूलों पर भी ध्वजा रोपण किया गया मुख्य कार्यक्रम बरझर हाई सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में रखा गया जहां पर प्रभारी प्राचार्य केशव सिंह सोलंकी ने झंडा वंदन किया  कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत व भाषण देकर वाहवाही लूटी प्रभात फेरी में मुख्य आकर्षण का केंद्र प्रज्ञा प्ले स्कूल के छात्राए रही  जो तिरंगा ड्रेस पहनकर प्रभात फेरी में निकली जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रही न्यू आदर्श विद्या मंदिर  व प्रज्ञा प्ले स्कूल के छात्रों ने बैंड बाजों के साथ प्रभात फेरी निकाली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.