आगामी त्योहार को देखते हुए शांति समिति की रखी बैठक रखी गई, भगोरिया मेला स्थल का निरीक्षण किया

0

बरझर से इरशाद खान 

आगामी त्योहार रमजान, भगोरिया, होली के  चलते ग्राम पंचायत बरझर बैठक हाल में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक रखी। जिसमें प्रमुख रूप से आजाद नगर भाबरा तहसीलदार जितेन्द्र तोमर व थाना प्रभारी संतोष कुमार सिसोदिया शामिल हुए ।  साथ ही भगोरिया स्थल का भी मौक़ा मुआयना किया ।

इस मौके पर तेहसीलदार जितेन्द्र तोमर ने बैठक में कहा कि बाहर के लोग आकर यह बदमाशी करते हैं हमें नजर रखनी होगी और आप लोगों को भी  निगरानी करनी पड़ेगी । साथ ही ताड़ी दारू पुरी तरह बंद रहेगा । डी -3 बंद करने का अभियान भी चल रहा है जिसमें डीजे बंद रहेगा कोई भी चलाएगा तो कारवाई होगी  हम चाहते हैं की कोई डीजे बजा रहा है तो तत्काल हमें फोन करें ।

थाना प्रभारी संतोष कुमार सिसोदिया ने कहा कि भगोरिया में मनचले युवक को लेकर सीसीटीवी केमरो की  मदद से निगरानी करेंगे। साथ ही शराब बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। भगोरिया शांति से सम्पन्न हो यह पुलिस का पहला दायित्व है हम पूरी तरह पुलिस पाइंट लगाकर भगोरिया व अन्य त्योहार शांति पूर्ण सम्पन्न करवाने की बात कहीं। 

ग्राम सरपंच हिमसिग बारीया ने कहा भगोरिया स्थल पर पंचायत पानी का इंतजाम करती है। साथ ही पार्किंग व्यवस्था मंडोर सड़क मार्ग , बड़गांव सड़क मार्ग व खुटाजा – रिंगोल चोराहे पर रहने की बात कही साथ ही  बारिया ने कहा भगोरिया पर्व पर व्यापारी दुकान बाहर ना निकालने को लेकर व्यापारियों से कहा । इस मौके पर चौकी प्रभारी माधवसिंह हाडा,  सरपंच महेश भूरिया , विक्रम ढांक, रमण परमार नटवर गोहिल  ,महेश शाहु , किशन लाल शर्मा , धन्ना लाल प्रजापत, गोरधन राठोड़ , कपील सोनी , हुसैन अली हुसैन , आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.