बरझर से इरशाद खान
आगामी त्योहार रमजान, भगोरिया, होली के चलते ग्राम पंचायत बरझर बैठक हाल में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक रखी। जिसमें प्रमुख रूप से आजाद नगर भाबरा तहसीलदार जितेन्द्र तोमर व थाना प्रभारी संतोष कुमार सिसोदिया शामिल हुए । साथ ही भगोरिया स्थल का भी मौक़ा मुआयना किया ।

इस मौके पर तेहसीलदार जितेन्द्र तोमर ने बैठक में कहा कि बाहर के लोग आकर यह बदमाशी करते हैं हमें नजर रखनी होगी और आप लोगों को भी निगरानी करनी पड़ेगी । साथ ही ताड़ी दारू पुरी तरह बंद रहेगा । डी -3 बंद करने का अभियान भी चल रहा है जिसमें डीजे बंद रहेगा कोई भी चलाएगा तो कारवाई होगी हम चाहते हैं की कोई डीजे बजा रहा है तो तत्काल हमें फोन करें ।
थाना प्रभारी संतोष कुमार सिसोदिया ने कहा कि भगोरिया में मनचले युवक को लेकर सीसीटीवी केमरो की मदद से निगरानी करेंगे। साथ ही शराब बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। भगोरिया शांति से सम्पन्न हो यह पुलिस का पहला दायित्व है हम पूरी तरह पुलिस पाइंट लगाकर भगोरिया व अन्य त्योहार शांति पूर्ण सम्पन्न करवाने की बात कहीं।
