आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों और मवेशियों की मौत के बाद पीड़ित परिजन से मिलने पहुंची विधायक सेना पटेल
इरशाद खान, बरझर
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर ब्लॉक के बरझर, बड़ी करेटी और सेजावाड़ा गांवों में शनिवार को तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की दर्दनाक घटना में दो पुरुष, एक महिला, दो बैल और एक भैंस की मौत हो गई थी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था।
मृतकों की पहचान करण पिता मुथरा परमार (22 वर्ष) और पुजिया पिता द्वितिया परमार (50 वर्ष), निवासी बरझर, तथा साहबाई (40 वर्ष), निवासी बड़ी करेटी के रूप में हुई। सभी लोग मवेशी चराने पहाड़ी क्षेत्र की ओर गए थे, तभी यह हादसा हुआ। घायल व्यक्ति को दाहोद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब वह खतरे से बाहर है। घटना की जानकारी मिलते ही जोबट विधायक सेना महेश पटेल तत्काल मौके पर पहुँचे और पीड़ित परिवारों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। विधायक पटेल ने मृतकों के परिजनों को स्वेच्छा निधि से ₹25,000-₹25,000 की तात्कालिक सहायता राशि देने की घोषणा की और राजस्व विभाग को निर्देशित करते हुए ₹4 लाख की सरकारी मुआवज़ा राशि शीघ्र दिलवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने परिवारों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
