फिरोज खान
बरझर पुलिस चौकी क्षेत्र की रिगोल पंचायत की चोना कोतेडी फलियां में रात्रि 11 बजे के लगभग मानसिक बिलवाल के यहां मकान में खोदकर घर के अन्दर प्रवेश कर दरवाजा खोल कर 10 बकरिया दो बैल व एक गाय को ले गये मवेशी ले जाते वक्त संदीप उम्र 18 वर्ष की निद खुल गई वैसे ही बदमाशों ने लोहे की सांग से संदीप पर वार किया जिसे चोट भी आई और बदमाश सभी मवेशी लेकर फरार हो गए ।
