बरझर में चोरों का आतंक: घर में घुसकर 10 बकरियां, 2 बैल और 1 गाय चुराई, युवक पर भी किया हमला

0

फिरोज खान 

बरझर पुलिस चौकी क्षेत्र की रिगोल पंचायत की चोना कोतेडी फलियां में रात्रि 11 बजे के लगभग मानसिक बिलवाल के यहां मकान में खोदकर घर के अन्दर प्रवेश कर दरवाजा खोल कर 10 बकरिया दो बैल व एक गाय को ले गये मवेशी ले जाते वक्त संदीप उम्र 18 वर्ष की निद खुल गई वैसे ही बदमाशों ने लोहे की सांग से संदीप पर वार किया जिसे चोट भी आई और बदमाश सभी मवेशी लेकर फरार हो गए ।

ग्रामीणों ने बदमाशों को घेरा डाल कर मवेशी छुड़ाए

जेसे ही बदमाश मवेशी लेकर निकले वे से ही संदीप ने आवाज लगाना शुरू किया जिससे आसपास रिगोल के ग्रामीण व बोरकुणडिया के ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया और गुजरात राज्य की तरफ ले जा रहे बदमाशों को बरझर सीमा में जाकर मवेशी व बकरिया छुड़ाने में कामयाब रहे मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया था परन्तु 5-6 बदमाशों ने अपनी चतुराई से मवेशी छोड़ भागने में कामयाब रहे

रिंगोल को बना रखा है निशाना

बरझर पुलिस चौकी से सटी रिगोल ग्राम को बदमाशों ने निशाना बना रखा है आये दिनों रिगोल में वारदातें होती रहती है । रात्रि में बाइक सवारों से लूट कर करने वाले बदमाशों को पकड़कर पुलिस को सौंपा था । और भी बड़ी बड़ी वारदातें रिगोल क्षेत्र में हो चुकी है।

बरझर को पुलिस थाने बनाने की दो मुख्यमंत्री कर चुके हैं घोषणा, मांग अभी भी अधूरी

बरझर क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्र में बढ़ती वारदातों के चलते जनप्रतिनिधियों ने बरझर को थाना बनाने की मांग हर समय उठाते आये है और रिगोल में ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने भी बरझर पुलिस चौकी को पुलिस थाना बनाने की घोषणा मंच से कर चुके हैं परन्तु आज तक वह घोषणा अधुरी है । इससे पहले भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आलीराजपुर जिले की बरझर व‌ झाबुआ जिले की पिटोल चौकी को थाना बनाने की घोषणा झाबुआ में की थी ।

बरझर पुलिस चौकी में स्टाफ की कमी

बरझर पुलिस चौकी में बल की कमी होने व क्षेत्र बड़ा होने से रात्रि में गश्त करने में बल कम होना भी वारदात को बदमाश अंजाम दे रहे हैं । ग्रामीणों ने समय समय पर थाना ना बन जाए तब तक पुलिस बल‌ बढ़ाने की मांग भी करते आये है । परन्तु जिले में बल की कमी होने से यहा पूर्ति नहीं कर पा रहा है पुलिस प्रशासन परन्तु एसपी विजय भागवानी ने बरझर में हुई लुट की घटना के बाद बरझर पुलिस चौकी में बल बढ़ा दिया था ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.