CB live ब्यूरो फिरोज खान, आलीराजपुर
सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने एवं नागरिकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एसपी रघुवंश सिंह ने हमें चालान नहीं, हेलमेट चाहिए अभियान शुरू किया है। इसके तहत थाना क्षेत्रों में न हेलमेट बैंक की स्थापना कर जरूरतमंदों को निःशुल्क हेलमेट दिए जा रहे हैं। जिसके। चलते आज बरझर चौकी पर 100 हेलमेट वितरण किए गए ।

एसपी रघुवंस सिंह ने कहा के जब बाइक से गिरते हैं आपस में वाहन टकरा जाती है तो एक्सिडेंट में 60 प्रतिशत लोगों की मौत हो जाती है। यदी सिर की चोट को बचाया जाए तो 40 प्रतिशत मौत का आंकड़ा कम हो सकता है । साथ ही एसपी ने कहा की हमें आगे से डाट पढ़ रही है कि चालानी कार्रवाई कम हो रही है तो मेने कहा कि मेने जिले में चालान नहीं चाहिए अभियान चला रखा है । हमें चालान नहीं हेलमेट चाहिए अभियान जिसके चलते चालान कम बनने की बात कही । साथ ही आम नागरिक से कहा की जब आप लोग घर ने निकलते हैं तो परिवार घर लोटने का इंतजार करते हैं । ऐसे दुर्घटना की सुचना मिलती है तो उनका दिल दुःखी होता है आपकी एक चूक हेलमेट ना लगाने की परिवार को परेशानी में डाल देती है । माधुसिंह डावर ने कहा की आज हमारे बीच में पुलिस कप्तान आये है लेकिन आज पुलिस विभाग हमारी सुरक्षा करती है उसका कर्तव्य है । लेकिन जानमाल की सुरक्षा होती है परन्तु आज पुलिस अधीक्षक हमारे जीवन की सुरक्षा करने के लिए पुरे जिले में एक अभियान चला रखा है हमें चालान नहीं हेलमेट चाहिए आज कोई विभाग नहीं चाहेंगा की विभाग की इनकम नहीं हो और चालानी कार्रवाई करेंगे तो इन्दौर से भोपाल तक आलीराजपुर पुलिस की वाह वाह करेंगे । परन्तु आज पुलिस विभाग को इनकम की परवाह नहीं है हर इन्सान की जान कि परवाह है। जिसके चलते आज बरझर में हेलमेंट वितरण का आयोजन पुलिस अधीक्षक ने रखा है गाम सरपंच हिमसिग बारीया , एसडीओपी रविन्द्र राठी ने भी सम्बोधित किया।
