बतुल असद कक्षा-12वी में प्रदेश की प्रावीण्‍य सूची में आठवें स्‍थान हासिल कर किया जिले का नाम रोशन 

0

आरीफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

बोर्ड परीक्षा परिणाम में एक बार फिर नगर की छात्रा कुमारी बतुल असद ने कक्षा-12वी कला संकाय से 500 में से 465 अंक  प्राप्त कर 93 प्रतिशत के साथ प्रदेश की प्रावीण्‍य सूची में आठवां  स्थान प्राप्‍त कर नगर का नाम रोशन किया।ज्ञात हो कि पिछले वर्ष नगर के उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा अर्शिया शाहीद मो. शेख ने प्रदेश की प्रावीण्‍य सूची में 10 वाॅ स्‍थान प्राप्‍त कर नगर व उत्कृष्ट विद्यालय का नाम प्रदेश में रोशन किया था। इस वर्ष नगर के कन्‍या उच्चतर माध्‍यमिक विद्यालय में अध्‍ययनरत छात्रा बतुल अब्‍बासी असद ने कला संकाय से अध्ययन करते हुवे हायर सेकण्‍डरी परीक्षा के तहत कक्षा-12वी में सभी विषय में विशेष योग्‍यता हासिल कर 93 प्रतिशत अंको के साथ प्रदेश की प्रावीण्‍य सूची मे आठवां स्थान प्राप्‍त किया। वहीं नगर के माडॅल स्‍कूल के छात्र संतोष लल्‍लू गणावा ने कक्षा-10 वी में 500 में से 465  अंक प्राप्त कर सभी विषयों में विशेष योग्‍यता के साथ जिले की प्रावीण्‍य सूची में दूसरा स्थान प्राप्‍त कर नगर व विद्यालय का नाम रोशन किया। उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा चित्रांशी राजेंद्‍र परिहार ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्‍त किया। उत्कृष्ट विद्यालय में बोर्ड परीक्षा के तहत कक्षा 12 वी का परीक्षा परिणाम 74 प्रतिशत तथा 10 वी का परीक्षा परिणाम 76 प्रतिशत रहा। माडॅल स्कूल के तहत हाईस्‍कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत तथा हायर सेकण्‍डरी का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा। कन्‍या शिक्षा परिसर अंतर्गत हाईस्‍कूल का 97 प्रतिशत रहा। जबकि एकमात्र कन्‍या उमावि में कक्षा-10 वी का 66 प्रतिशत तथा 12वी का लगभग 79 प्रतिशत रहा।अशासकीय विद्‍यालयों की श्रेणी में नगर के शहीद चंद्र शेखर आजाद पब्लिक हाईस्‍कूल की छात्रा वैभवी राजेंद्र जायसवाल ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम, प्रतीक्षा-हेमेंद्र गुप्ता ने 88.6 द्‍वितीय तथा रौनक बघेल ने 88.4 प्रतिशत के साथ तृतीय स्‍थान प्राप्त किया।विद्‍यार्थीयों सफलता पर डीईओ व कन्‍या उमावि प्रचार्य विनोद कोरी,  खंडशिक्षा अधिकारी आरकेएस तोमर,  बीआरसी शैलेंद्र डावर, उत्कृष्ट प्राचार्य पंचमसिह चौहान कन्‍या उमावि प्रभारी जी के राठौर माडॅल स्कूल प्रभारी महेंद्र गोयल, वरिष्‍ठ शिक्षक निलेश शाह, जयंतीलाल गोयल, जगदीश डावर, देवेन्‍द्र बैरागी, राजेन्द्र बैरागी, शाहीद शेख,हेमेंद्र गुप्ता, सिकदार बघेल, आशीष सोनी, सीकन चौहान व समस्त स्‍टाफ ने बधाई दी।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.