बढती मंहगाई, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दो को लेकर कांग्रेस का विशाल धरना-प्रदर्शन 5 अगस्त को

0

आलीराजपुर। मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा देश में बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजनाओ, जीएसटी तथा आवश्यक वस्तुओ के बढते दामो एवं केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियो के विरोध मे 05 अगस्त को विशाल धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के कांग्रेसी नेता, विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, शहर व युवक कांग्रेस, पंच-सरपंच सहित सेकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।  

पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल एवं प्रभारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने संयुक्त प्रेस विज्ञिप्त मे बताया कि जब से केंद्र एवं राज्य मे भाजपा सरकार काबिज हुई हे तब से देष मे महंगाई चरम पर है, चारो ओर महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है। प्रेट्रोल-डिजल, रसोई गैस, खादय तेल सहित अन्य वस्तुओ मे भारी बढोतरी हो गई है।जिससे आमजनो का बजट बिगड कर घर-परिवार चलाना मुश्किल हो गया है।  बेरोजगार युवक रोजगार के लिए इधर से उधर भटक रहा है। अग्निपथ योजना एवं आवश्यक वस्तुओ में जीएसटी लागू हो जाने से आमजन परेशान हो रहे है। उन्होंने बताया कि केद्र व राज्य की भाजपा सरकार को बढती हुई महंगाई व बेरोजगारी की समस्याओ से कोई लेना देना नही है।भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियो के विरोध मे मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देष पर जिला कांग्रेस द्धारा 05 अगस्त शुक्रवार 11ः30 बजे स्थानीय बस स्टैण्ड पर विशाल धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमे जिले के कांग्रेसी नेता, विभिन्न प्रकोश्ठ के पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, शहर कांग्रेस-युवक कांग्रेस, पंच-सरपंच सहित सेकडो कार्यकर्ता शिरकत कर शामिल होंगे। कांग्रेसी नेताओ ने बढती हुई महंगाई व बेरोजगारी के मुददे को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी सहित आमजनो से उक्त धरना-प्रदर्षन मे शामिल होने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.