बजरंग मन्दिर में अन्नकुट का भण्डारा हुआ

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ 

गांधी आश्रम चौराहे पर स्थित प्रसिद्ध संकट मोचन हनुमान मन्दिर पर सोमवार को अन्नकूट भंडारा महोत्सव आयोजित हुआ।जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और महाआरती महाप्रसादी का लाभ लिया।
इस अवसर पर हनुमान जी की प्रतिमा को आकर्षक चोला चढ़ा कर उनका भव्य श्रंगार किया गया। उन्हें छप्पन भोग लगाये गए। मन्दिर के महंत चन्द्रेश्वर जी भारती ने दोपहर में महाआरती उतारी। बाद में प्रसादी के रूप में अन्नकूट भंडारा आयोजित हुआ। भंडारे में आम्बुआ,बोरझाड़ सहित आलीराजपुर,नानपुर,
आजादनगर,खट्टाली,जोबट आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भक्तगणों ने केसरिया भात, अन्नकूट सब्जी पूरी प्रसादी का लाभ लिया।इस बार 13 किवंटल महाप्रसादी बनाई गई थी। भंडारे को सफल बनाने संकट मोचन हनुमान मन्दिर समिति सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.