मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
पूर्व की सरकार द्वारा स्कूली बच्चो को दिए जाने वाली गणवेश भोजन तथा साइकिल की व्यवस्था भृष्ट समूहों तथा ठेकेदारों को दी जाने से सब घटिया सामग्री दी जाती रही है जो कि अब नहीं दी जाएगी । आगामी सत्र से प्रदेश की कमलनाथ सरकार इस में बदलाव करने जा रही है ताकि स्कूली बच्चों को अच्छा भोजन अच्छी गणवेश तथा मजबूत साइकिल मिल सके जो कि अभी तक नहीं मिल रही थी अभी जो साइकिल आ रही है व पूर्व मैं जिस ठेकेदार को दिया था उसके द्वारा भेजी जा रही हम अभी वितरण कर रहे हे। उक्त उद्गार विधानसभा क्षेत्र की विधायक कलावती भूरिया ने समीप ग्राम बोरझाड़ में कन्या हाई स्कूल में साइकिल वितरण कार्यक्रम में व्यक्त की। उन्होंने आगे कहा कि विगत 15 वर्षों में क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं की ओर ध्यान नहीं दिया गया। भवनों की हालत सख्ता है कई भवनों में पानी टपक रहा है कई गिरने की कगार पर है । कई स्कूलों में कमरों की कमियां होने के कारण बच्चों को बैठने में परेशानी हो रही है । बोरझाड़ कन्या हाई स्कूल में आज 07-08-19 को साइकिल वितरण कार्यक्रम में आने पर बच्चों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व विधायक तथा अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित किया गया यहां पर खंड शिक्षा अधिकारी रीता डावर तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्वागत किया । प्राचार्य द्वारा स्वागत भाषण में संस्था के जीर्ण शीर्ण भवन कन्या छात्रावास बालक हाई स्कूल में बाउंड्री वॉल आदि की मांग रखी गई जिससे कलावती भूरिया ने अतिशीघ्र करने का आश्वासन दिया यहां से विधायक कलावती भूरिया आम्बुआ स्थित हाई सेकेंडरी स्कूल पहुंची उनका स्वागत प्राचार्य नरेंद्र भारद्वाज तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा किया गया । यहां पर उन्होंने वृक्षारोपण करने के बाद विद्यार्थियों को साइकिल वितरण की विगत माह यहां आने पर स्कूल प्रांगण में सीमेंट कंक्रीट तथा टाइल्स लगाने का निर्देश दिया था जो आज तक नहीं किए जाने पर नाराजगी दिखाते हुए इंजीनियर को मोबाइल पर चर्चा कर अविलंब कार्य कराने का निर्देश दिया। कार्यक्रम में डॉ. राजेंद्र सिंह राठौर, अमानुल्लाह पठान, रमेश भाई, कन्हैया लाल गोयल, अमरसिंह डुडवे, अमजद खान, सिराज खान, प्रभारी प्राचार्य सरदार बघेल, बाबूसिंह चौहान, रामसिंह सोलंकी, आसिफ शेख आदि उपस्थित रहे।
)