बच्चों ने पेंटिंग बनाकर नागरिकों को किया जागरूक, पेंटिग सोशल मीडिया पर शेयर कर व घर के बाहर लगाकर किया ध्यान आकर्षित

0

विजय मालवी, खट्टाली

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए हर कोई घरों में ही रह रहे हैं। प्रशासन के साथ अब नागरिक भी कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चला रहे है। लॉकडाउन के कारण घर में रहकर कई स्कूली बच्चे पेंटिंग में अपनी प्रतिभा को निखार रहे है। इस श्रृंखला में स्कूली बच्चे भी पीछे नहीं है।

बड़ी खट्टाली में रहने वाले कशिश मालवी 10 वर्ष और हार्दिक मालवी 7 वर्ष ने अपने घर पर ही आकर्षक पेंटिग बना कर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर व अपने घर के बाहर लगाकर सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। कशिश मालवी ने बताया कि क्षेत्र को कोरोना संक्रमण से बचाने में प्रशासन, पुलिस, चिकित्सक, नर्स और मीडिया कर्मियों की महत्त्‌वपूर्ण भूमिका है। ये सभी लोग दिन रात नागरिकों की सेवा कर रहे हैं।

पेंटिंग के माध्यम से हमने यही संदेश सभी नागरिकों को दिया है कि आप सभी घर में रहकर प्रशासन का सहयोग करें तथा कोरोना वायरस से बचने के साथ-साथ प्रकृति को बचाए रखने का भी संदेश दिया। आप सभी घर में रहेंगे तभी सब सुरक्षति रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.