बच्चों ने किया पुलिस से जनसंवाद

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
आज नानपुर में स्वामी विवेकानंद स्कूल के छठवीं-सातवी-आठवी के छोटे छोटे बच्चों ने सोशल साइंस का प्रोजेक्ट के तहत नानपुर पुलिस थाने में थाना प्रभारी व स्टाफ के पुलिस कर्मचारियों से जनसंवाद किया जिसमें बच्चों ने थाने संबंधित सवालों के जवाब पूछे जिसमें बच्चों ने नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए व थाने में महिलाओं अपराधियों के लिए कौन-कौन सी सुविधा है जानी। थाना प्रभारी उपाध्याय ने कहा कि महिलाओं के लिए थाने में अलग से सारी सुविधाएं उपलब्ध है व एक महिला पुलिस की सेवा भी थाने में उपलब्ध है। वही ग्राम पंचयत में सरपंच समरथसिंह मोर्य, जितेंद्र वाणी, सचिव सुमेरसिंह से भी नगर में सफाई कराने के लिए कहा जिसमे सरपंच ने अपने मोबाइल नंबर देकर कहा कि आप सभी बच्चे जहां भी कचरा व गंदगी दिखाई दे या सफाई कर्मचारी नहीं आए तो मोबाइल पर इसकी सूचना दी जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.