आलीराजपुर। बच्चे मन के सच्चे होते है। ये वही सिखते है जो आप इनके सामने करेगे, इसलिए बच्चो के सामने जैसा आप करेगे वे वैसा भविष्य में स्वंय करेंगे। बच्चो को शिक्षा और संस्कार दोनों विद्यालय में तो मिल जाएगा, किन्तु घरों में भी आपको संस्कार सिखाना होगा। यदी बच्चो के सामने माता पिता अपने बडो को चरण स्पर्श करेगे, पूजन धार्मिक कार्य करेगे तो बच्चो के सिखाना नही पडेगा, वे स्वयं ही अपने माता पिता को करता देख सीखने लगेंगे।
माता पिता अपने बच्चो पर किसी प्रकार की अपनी इच्छाओं को ना थोपे। यह बात कलेक्टर अभय वेडेकर द्वारा माॅ पार्वती मेमोरियल विद्यालय केशव नगर के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान कही। पुलिस अधिक्षक राजेश व्यास ने बच्चो को मोबाईल से दुर रखने के साथ बच्चो से जुडे अपराधो का प्रकाश डालते हुए कहा की परिजन बच्चो से सख्ती के बजाय मित्रता की तरह रहकर चर्चा करे जिससे बच्चे उनको आने वाली दिक्कतो को, उनके साथ होने वाली गलत हरकतो को आपको आसानी से अवगत करा सके।
