बच्चों को अच्छे संस्कार देने से सुधरेगा हमारा समाज : रोशन कुशवाह

आलीराजपुर ।  बच्चें देश और समाज का भविष्य होते है। उन्हें अच्छी शिक्षा – दीक्षा और संस्कार देना बहुत जरूरी है। यह बातें गुरुकुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल फुलमाल के प्रधानाचार्य रोशन कुशवाह जी ने कहीं। उन्होंने आगे विस्तार से बताया कि बच्चों को जैसी शिक्षा – दीक्षा व संस्कार प्राप्त होते है। वैसे ही उनका आचरण, व्यवहार, व्यक्तित्व और चरित्र भी वैसा ही हो जाता है। बच्चों को अच्छे तरह से गढ़ने पर समाज में  भी अच्छे आचारण , व्यवहार वालों की संख्या ज्यादा होगी। इससे हमारा समाज सभ्य होगा। रोशन जी ने आगे कहा कि बच्चों के माता – पिता व अन्य बङे बुजुर्गो का आचारण – व्यवहार भी सभ्य होना आवश्यक है।  और बच्चों को ईश्वर भक्ति पूजा सत्संग से भी जुङना जरूरी होता है। क्यों कि इससे वे मन – वाणी – कर्म से भी इतना मजबूत बनेंगे कि उन पर किसी भी गलत बात का असर नहीं पड़ने वाला है ।

Comments are closed.