बच्चे को सांप ने काटा, झाड़-फूंक करवाने में किया वक्त बर्बाद और हो गई बच्चे की मौत

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर से 4 किमी दूर स्थित ग्राम मोरासा टीकबयड़ी फलिया में शनिवार दोपहर को खेत में अपने दोस्तों के साथ खेल रहे 6 वर्षीय बच्चे को सांप ने डंस लिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 6 वर्षीय पवन पिता सिकदार अपने साथियों के साथ खेत पर खेल रहा था इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया। इसके बाद परिजन उसे बड़वे-ओझा के पास झाड़-फूंक के लिए ले गए। इस दौरान काफी समय बर्बाद हो गया, सांप का जहर बच्चे पर चढऩे से वह बेहोश हो गया। जब बच्चा बड़वे-ओझा के झाड़-फूंक से ठीक नहीं हुआ तो उसे नानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से डॉक्टर ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए अलीराजपुर जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया, अलीराजपुर में सांप का जहर फैल जाने से बालक पवन की मौत हो गई। मृतक पवन को परिजन ट्रैक्टर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपुर पोस्टमार्टम हेतु लाए, इसके बाद नानपुर पुलिस ने मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुर्पूद कर दिया। गौरतलब है कि क्षेत्र के लोग अभी भी सांप के काटने पर बड़वे-ओझाओं के झमेले में पड़े रहते हैं जिससे कई लोगों की मौत हो जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.