बकाया बिजली बिल नहीं भरने पर एमपीईबी ने काटी दो फलियों की बिजली, ब्लैकआउट से रहवासी परेशानी

May

मयंक विश्वकर्मा, आंबुआ

आम्बुआ (अलीराजपुर) बिजली बिल बकाया दरों से वसूली हेतु बिजली विभाग अब शख्ती दिखाता दिख रहा है उपभोक्ताओं को बार-बार सूचना देने के बावजूद उपभोक्ताओं पर कोई असर नहीं दिखाई दिया तो मजबूरन बिजली विभाग ने आम्बुआ की दो फलियाओ की बिजली काट दी जिस कारण वहां अंधेरा छा गया।

प्रतिनिधि को प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत कई महीनों से आम्बुआ ग्राम पंचायत क्षेत्र की समधनी एवं चोगड़ी फलिया के निवासियों ने अपने घरों के एक बत्ती सहित बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है । बिजली विभाग ने अनेकों बार इन्हें सूचना देकर बिल भरने हेतु कहा मगर उन्होंने ध्यान नहीं दिया स्मरण रहे कि शासन की योजना के तहत एक बत्ती कनेक्शन पर 100 रुपए महीने का बिल उपभोक्ताओं को भरना है। मगर यह नहीं भर रहे हैं जिस कारण प्रतिमाह बिल की राशि दंड राशि के साथ बढ़ती गई बार-बार सूचना के बाद भी बिल नहीं भरने के कारण 26/07/20 को विभाग ने उक्त दोनों फलियों (मोहल्लों) की बिजली काट दी जिस कारण घरों में अंधेरा छा गया । साथ ही अन्य बिजली संबंधी कार्य भी बंद हो गए यहां तक की मोबाइल की बैटरी चार्ज नहीं होने के कारण मोबाइल बंद हो गए जिन्हें चार्ज करने हेतु लोग बाजार की ओर आ रहे हैं बिजली विभाग का कहना है कि जैसे ही बिल भरे जाते हैं बिजली व्यवस्था चालू कर दी जाएगी।