बंसत पंचमी के अवसर पर पाटीदार समाज ने निकाला चल समारोह ग्राम में हुवा स्वागत

0

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार

मंगलवार बसंत पंचमी के पावन पर्व पर पाटीदार समाज की आराध्य देवी मां उमरिया के प्रकट उत्सव बसंत पंचमी का दिन बड़ी धूमधाम से पाटीदार समाज द्वारा मनाया गया । शरुवात में मां अम्बीका मंदिर से विशाल चल समारोह शुरू हुवा बैंड बाजो के साथ माता के भजनों पर झूमते गाते समाजजन चल रहे थे पीछे बग्गी में मां अंबिका की तस्वीर रखी हुई थी । समाज के युवक तथा युवती एक वेशभूषा में नजर आए चल समारोह जब पुराना बस स्टैंड पर पहुंचा तो वह नवयुवक सिर्वी समाज के युवाओं ने पुष्पा वर्षा कर स्वागत किया विशाल चल समारोह ग्राम पंचायत पहुंचा वहां ग्राम पंचायत सरपंच सुखराम मेडा सचिव तोलसिंह निनामा सहायक सचिव राजेन्द्र सालवी ने सभी को बधाइयां दी और पुष्पा वर्षा कर स्वागत किया । ग्राम पंचायत के स्वागत का आभार नाथूलाल पाटीदार ने किया । मुख्य मार्गो से होता हुवा झाबुआ चौराहे से होकर गुजरा चल समारोह पुनः राम मंदिर प्रांगण में पहुंचा। वहां पर माता की आरती उतारी गई उसके बाद प्रसादी वितरण का भी कार्यक्रम हुवा चल समारोह में मुख्य आकर्षण का केंद्र चल समारोह घोड़े पर सवार समाज के युवा अजय पाटीदार तथा सेवा निर्वात राजस्व अधिकारी शिवराम पाटीदार बैठे हुए हाथों में भगवा ध्वज लिए चल रहे थे । समाज के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार सचिव नाथू लाल पाटीदार ने मां उमिया के चल समारोह में स्वागत करताओ का आभार व्यक्त करते हुवे ग्राम में एकता और भाईचारे का संदेश दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.