फ्लोराइड प्रभावित इलाकों में जन जागरुकता-दंत परीक्षण शिविर लगाए

0

नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर में आज फ्लोराइड प्रभावित ग्राम के लोगों में जनजागरूकता और दन्त परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर अलीराजपुर विधायक नागरसिंह चौहान व जोबट विधायक माधौसिंह डावर जिले के विभागीय अधिकारी मौजूद थे। विधायक नागर सिंह चौहान ने कहा कि 34 गांव के महिलाएं-पुरुषों की अभियान चलाकर जांच की। इस दौरान कई महिला-पुरुषों के दांत पीले नजर आए। इसी के मद्देनजर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जिले के फ्लोरोसिस इलाकों में नर्मदा का जल देकर ग्रामीणों को राहत मिलेगी। ऐसे शिविर लगा कर जन जागृति लाएंगे शिविर में हाट बाजार का दिन होने से ग्राम के लोग कम नजर आए जिससे कहा कि शनिवार होने से दुकान दारी व अष्टमी की पूजा करने से कम स्थनीय लोग कम आये है आसपास से सैकड़ो ग्रामीण ने शिविर का लाभ लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.