फील्ड वसूली बैठक संपन्न, रबी ऋण वितरण व वसूली की हुई समीक्षा

0

आलीराजपुर। जिला सहकारी बैंक झाबुआ एवं जिला आलीराजपुर के फील्ड स्टाफ की संयुक्त बैठक जिला सहकारी बैंक के नव नियुक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरजू इकबाल खान की अध्यक्षता में संपन्न हुईं।इस दौरान उन्होंने जिले की 26 सहकारी समितियों की रबी ऋण वितरण, ऋण वसूली एवं ईआरपी एंट्री की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान 31 दिसंबर 2025 तक के लिए लक्ष्य आवंटित किए गए।इस दौरान आज सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत आयोजित कार्यक्रमों का समापन भी किया गया। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के दौरान जिला आलीराजपुर की 26 समितियों द्वारा 638 नवीन सदस्यों को जोड़ा गया तथा उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) जारी किए गए।

बैठक में सहायक आयुक्त सहकारिता जी.एल. सोलंकी, नोडल अधिकारी हर्षवर्धन गुप्ता, प्रभारी फील्ड राजेश राठौड़ सहित जिले के सभी समिति प्रबंधक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.