आलीराजपुर। पुलिस ने लाखों रुपए की अवैश धराब जब्त की है। 08 फ़रवरी 2024 की दरमियानी रात पुलिस को सूचना मिली की टांडा जिला धार की ओर से बोरी जिला अलिराजपुर की ओर शराब से भरा एक ट्रक आ रहा है तत्काल पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देशन में SDOP जोबट के नेतृत्व में दो टीमें गठित की गई( एक टीम में थाना प्रभारी उदयगढ़ निरी. छगन सिंह बघेल व दूसरी टीम बोरी थाने के ASI कुलदीप मेहसन की थी दोनों टीमो ने शराब से भरे ट्रक को घेराबंदी कर बोरी में पकड़ा। ट्रक ऊपर से तिरपाल से ढका हुआ था जिसको खोल कर देखा तो ट्रक खाली दिखाई दे रहा था जब ट्रक को बारीकी से चेक किया गया तो उसके अंदर एक कम्पार्टमेंट बना हुआ था, जिसमे शराब का ज़ख़ीरा पुलिस को मिला।

गठीत टीम द्वारा तत्काल ट्रक ड्राइवर व उसके सहयोगी को अपने कब्जे में लिया तथा ट्रक क्रमांक MP 09 HF 9513 से माउंट 6000 बियर की कुल 323 पेटी मात्रा 3876 बल्क लीटर,बेगपाइपर कंपनी की अंग्रेज़ी शराब की 23 पेटी मात्रा 198.72 बल्क लीटर ,इस प्रकार कुल शराब कि मात्रा 4074.72 बल्क लीटर मूल्य 761000/-रु व ट्रक का मूल्य 300000/- का होना पाया गया आरोपियो से नाम पता पुछने पर अपना नाम तोल सिंह व विनोद बताया गया लायसेन्स एवं शराब रखने संबंधी दस्तावेज का पुछने पर कोई भी दस्तावेज होना नही बताया उक्त आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) ,46 आबकारी अधिनियम का पाया जाने से आरोपियो के कब्जे से उक्त मसरूका ज़ब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है तथा थाना बोरी पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 30/24 दिनांक 09.02.2024 पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

Comments are closed.