फिर रिश्ते हुए तार-तार; 3 लोगो के जघन्य हत्याकांड में परिवार का ही निकला हत्यारा; चंद घण्टो में पुलिस ने किया खुलासा

0
विपुल पांचाल@ झाबुआ Live
एक बार फिर से रिश्ते तार-तार हुए है, कल झकनावदा में हुए 3 लोगो के हत्याकांड में गुनहगार परिवार का ही निकला।
एसपी ने खुलासा करते हुए बताया 25 जून को फरियादी दल्ला पिता पांगलिया डामर निवासी बोरिया ने बताया कि उसके पिता पांगलिया पिता धुलिया डामर उम्र 55 वर्ष निवासी बोरिया, माता फुन्दी बाई पति पांगलिया उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम बोरिया व छोटे भाई स्व.दिलीप की लड़की कु.कन्या उम्र 16 वर्ष निवासी बोरिया, बोरिया घाटी वाले घर पर रहते है व खाना खाने बोरिया गाँव वाले फरियादी दल्ला के घर पर आते है। रोज की ही तरह दिनांक 24.06.2021 की शाम 07 बजे फरियादी दल्ला की माता फुन्दी बाई व लड़की कन्या खाना खाकर पिता पांगलिया के लिए खाना लेकर बोरिया घाटी वाले घर सोने चले गये। वह रोज सुबह 06:00 बजे उठकर फरियादी दल्ला के घर वापस आ जाते परन्तु सुबह 08:00 बजे तक घर नहीं आये तो फरियादी दल्ला ने अपने लड़के विष्णु को बोरिया घाटी वाले घर भेजा तो लड़का विष्णु दौड़कर घबराता हुआ आया व बताया कि तीनों घर के अंदर पडे हुए है व तीनों के सिर में चोट लगी हुई है व खुन निकला हुआ है। फरियादी दल्ला व अन्य द्वारा जाकर देखने पर उसके माता-पिता व लड़की कन्या बिस्तर पर पड़े हुऐ है व उनके सिर पर चोट लगने से खुन निकला हुआ है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीनों की हत्या कर दी। पीएम करवाया गया तो पीएम रिपोर्ट में मृतकों की मृत्यु सिर में आई प्राणघातक चोट होना लेख किया गया। जिस पर थाना रायपुरिया में मर्ग कायमी उपरांत अपराध क्रं. 322/2021 धारा 459, 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
हत्या के खुलासे के लिये की गयी कार्यवाही :-
रोगंटे खड़े कर देने वाली तीनों लोगों की निर्मम हत्या करने जैसी सनसनीखेज घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा संपूर्ण घटना को गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक श्री आनंद सिंह वास्कले को विभिन्न टीमों के साथ तत्काल घटनास्थल पर रवाना किया गया। स्वयं पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आनंद सिंह वास्कले के नेतृत्व में टीमें बनाकर संपूर्ण घटनाक्रम के खुलासे की जिम्मेदारी दी गई।
1- घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित करने हेतु एफएसएल टीम, डाग स्कॉट टीम, फिंगर प्रिंट टीम एवं टेक्निकल टीम को भेजा गया।
2- थाना प्रभारी रायपुरिया व चौकी प्रभारी झकनावदा के नेतृत्व में घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ करने व घटनास्थल की ओर आने वाले सभी मार्गो को चेक कर सीसीटीवी फुटेज देखने हेतु लगाया गया।
3- एसडीओपी पेटलावद सुश्री सोनु डावर को मृतक के परिवार की फैमिली ट्री बनाकर वहां से जानकारी प्राप्त करने की जिम्मेदारी दी गई।
4- साथ ही गोपनीय रूप से आसूचना संकलन के लिए टीम को गोपनीय सूचनाए एकत्रीत करने हेतु लगाया गया।
घटना का खुलासा :-
घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते समय डॉग स्कॉट की टीम जब डॉग को घटनास्थल पर लेकर गई तो डॉग वहां से जिस रास्ते पर जा रहा था उस रास्ते पर मृतक पांगलिया के परिवार के ही घर थे, जिससे पुलिस को यह आशंका हो गई कि हत्या करने वाला परिवार का सदस्य ही हो सकता है। तब पुलिस टीम द्वारा मृतक के परिवार की फैमिली ट्री बनाकर विस्तृत जांच-पड़ताल शुरू की गई।
आसूचना संकलन की टीम द्वारा एक महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक पांगलिया के भाई की लड़की रेखा की दूसरी शादी कोमलिया उर्फ कमल पिता रामचन्द्र गामड उम्र 35 वर्ष निवासी झकनावदा से हुई थी। कमल ने उसकी पत्नी रेखा के साथ मारपीट की थी, जिस कारण रेखा, कमल को छोड़ अपनी माँ के घर आ गई थी। दो-तीन महीने पूर्व रेखा को उसके पहले पति के पास फिर से भेज दिया था। रेखा द्वारा कमल को छोड़ने का कारण कमल मृतक पांगलिया को मानता था, कमल इस बात को लेकर खुन्नस रखता था। यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि गाँव के ही रहने वाले बादर पिता खीमा मेड़ा उम्र 26 वर्ष निवासी बोरिया के साथ रास्ते को रोकने के संबंध में पांगलिया के साथ विवाद होता रहता है। आसुचना संकलन की टीम के द्वारा यह भी सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 24.06.2021 को कमल व बादर दोनों को एक ही मोटर साईकल पर साथ में ही घूमते हुए देखे गये थे।
कमल व बादर को पता चला की पुलिस को उन पर शक है, जिससे वह पुलिस से बचने के लिये इधर-उधर भागने लगे। आज दिनांक 26.06.2021 को मुखबीर सूचना मिली कि कमल व बादर भूरीघाटी-राजगढ़ रोड़ पर देखे गये है, जिस पर थाना रायपुरिया की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेही कमल व बादर को भूरीघाटी-राजगढ़ रोड़ से पकड़ने में सफलता प्राप्त की। कमल व बादर को चौकी झकनावदा लाकर पुछताछ करने पर शुरूआत में दोनों के द्वारा पुलिस को गुमराह किया गया। जब पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पुछताछ करने पर कमल व बादर ने सारा राज उगल दिया।
कमल ने बताया कि दिनांक 24.06.2021 को बादर को अपने खेत पर बुलाया। जहां पर दोनों ने मिलकर षड़यंत्र रचकर पांगलिया व उसकी पत्नी फुन्दी बाई को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। रात्री में दोनों आरोपी पांगलिया के घर गये। जहां पर घर में बिना गेट के दो प्रवेश द्वारा थे। वहां से अंदर जाकर देखा तो वहां पर पांगलिया, फुन्दी बाई व लड़की कन्या सो रहे थे। पहले कमल ने फुन्दी बाई को सिर पर मारा, जिससे पास में सोई लड़की कन्या ने हलचल की तो आरोपी बादर ने कन्या के सिर पर मारा व फिर पांगलिया गहरी नींद से जगने लगा तो बादर ने उसके सिर पर मारा। इसके उपरांत दोनों ने यह सूनिश्चित करने के लिए कि तीनों की मौत हुई या नहीं इस हेतु पांगलिया, फुन्दी बाई व कु. कन्या की सब्बल, कुल्हाड़ी से तीनों के सीर पर कई बार वार कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद कमल अपने खेत पर ही आकर सो गया व बादर अपने घर पर चला गया। आज जब वह भागने की फिराक में थे तो पुलिस टीम द्वारा बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। इस तरह पुलिस टीम द्वारा इस घटना का खुलासा कुछ ही घंटो में किया गया।
आज दिनांक 26.06.2021 को आरोपी कमल व बादर को माननीय न्यायालय पेश किया गया। जहा से पुलिस रिमांड ली जाकर घटना में प्रयोग हुए हथियार एवं अन्य साक्ष्य को संकलीत करने के लिए पुलिस टीम द्वारा विस्तृत पुछताछ की जावेगी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-
1. कमल उर्फ कोमलिया पिता रामचन्द्र गामड उम्र 35 वर्ष निवासी झकनावदा
2. बादर पिता खीमा मेड़ा उम्र 26 वर्ष निवासी बोरिया
सराहनीय कार्य में योगदान :-
संपुर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में एसडीओपी पेटलावद सुश्री सोनु डावर, थाना प्रभारी रायपुरिया निरी. तेजमल पंवार, चौकी प्रभारी झकनावदा उनि गोवर्धन मावी, चौकी प्रभारी सारंगी उनि अशोक बघेल, कार्यवाहक सउनि हरिराम चौहान, सउनि उमेश पुरोहित, कार्यवाहक उनि मुन्नालाल लश्करी, आर. 13 पंकज, सैनिक दुरसिंह एवं आर. 98 मंगलेश पाटीदार, आर. 552 महेश प्रजापति, आर. 573 संदीप बघेल, आर. 193 दीपक पटेल का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।
Leave A Reply

Your email address will not be published.