प्रेरणा क्लब के APL – 5 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, आज हुई खिलाड़ियों की नीलामी, 5 से 7 नवम्बर को होगा टूर्नामेंट

0

P. S. Chandel, Alirajpur
====================

इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर प्रेरणा क्लब आलीराजपुर द्वारा दीपावली के पावन पर्व पर विगत 5 वर्षों से APL (असाडपुरा प्रीमियर लीग) का आयोजन किया जा रहा हैं। इस वर्ष भी ये टूर्नामेंट प्रशान्त भाटी ( दादा) की स्मृति में आयोजित किया जायेगा। प्रतिवर्ष इस टूर्नामेंट में असाडा राजपूत समाज के लगभग 100 से भी ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेते है। सभी खिलाड़ियों को 3 अलग- अलग आयु वर्ग में विभाजित किया जाता है। प्रथम वर्ग में 15 – 25, द्वितीय वर्ग में 25 – 35 तथा तृतीय वर्ग में 35 से अधिक उम्र के खिलाड़ियों को रखा जाता है। टूर्नामेंट में समस्त अंतराष्ट्रीय नियम लागू होते हैं। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मैच में अम्पायरिंग के लिए स्तरीय अम्पायरों को बाहर से आमंत्रित किया गया है। टूर्नामेंट के सफल संचालन व नियंत्रण के लिए अनुशासन समिति तथा कार्यशील समिति का गठन किया गया है।

कुल 6 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। नियमानुसार 6 टीम के मालिक 7000/- जमा करवाते है, जिसमे से 3000/- टूर्नामेंट फंड में जाता है, और शेष 4000/- से प्रत्येक टीम मालिक को सभी वर्ग से निर्धारित अनुपात में कुल 12 खिलाड़ियों को बोली लगाकर खरीदना होता है। बोली के लिए प्रत्येक खिलाड़ी का बेस प्राइज़ 100/- रहता है, तथा 10/- की मुल्य वृद्धि के साथ बोली बडती जाती है।
इस बार कुल 7 टीमो ने टीम फ्रेंचाइजी के लिये फॉर्म भरे थे, जिसमें से 6 टीम का चयन चिट निकालकर ड्रा द्वारा किया गया।
ये 6 टीम और इनके मालिक चौहान वॉरियर्स- समर सिंह गहलोत, आशापुरी टाइगर्स- लविन्द्र सिंह चौहान, एनआरए राजपूत प्राईडस – अमित सिंह भाटी, राजपूत पायरेट्स – अर्चित सिंह तंवर, किंग्स इलेवन राजपूत- हार्दिक सिंह पंवार और राजपूत पैंथर्स – दिग्विजय सिंह वाघेला है।
टूर्नामेंट के लिए 3-3 टीमो को 2 ग्रुप में रखा गया है। दोनो ग्रुप में तीनो टीमें एक दूसरे से मैच खेलेगी और अंक अथवा रन रेट के आधार पर प्रत्येक ग्रुप से दो टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी।
इससे पहले सभी खिलाड़ियों ने निर्धारित समय मे 200/- जमा करके पंजीयन करवाया तथा उन पंजीकृत खिलाड़ियों की ही नीलामी हुई।
APL – 5 के लिए स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ अलीराजपुर के प्रांगण में ये नीलामी प्रारम्भ हुई जो लगभग 4 घंटे तक चली। इस बार सबसे बड़ी बोली शुभम गहलोत की लगी जिन्हें 1300/- में किंग्स इलेवन राजपूत की टीम ने खरीदा।
प्रेरणा क्लब के मिडिया प्रभारी आशिष सिंह वाघेला ने बताया की 5 व 6 नवंबर को ग्रुप मैच होंगे, तथा 7 नवम्बर को दीपावली के दिन सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला होगा। सभी मैच डॉन बॉस्को एकेडमी अलीराजपुर के खेल मैदान पर होंगे।
APL टूर्नामेंट की विगत 5 वर्षों की ख्याति व सफलता को देखते हुए इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए असाड़ा राजपूत समाज के सदस्य सम्पूर्ण मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु के साथ साथ कनाडा, लंदन, ग्लॉसको तथा स्विजरलैंड से भी आ रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.