प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झकनावदा को एंबुलेस की विधायक वालसिंह मेड़ा ने दी सौगात

0

जितेंद्र राठौड़, झकनावदा
क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस पार्टी और मुझ पर भरोसा कर मुझे विधायक बनाया मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र के विकास में कोई कसर बाकी नही रखूंगा। मेरी पहली प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार रहेगी और मेरा संकल्प है की हमने जो भी वादे जनता के साथ किए है उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। हमारे नेता राहुल गांधी ने चुनाव के बाद कर्ज माफी का एलान किया था और कमलनाथजी के मुख्यमंत्री बनते ही पहला कदम किसानों के हित मे कर्ज माफी का निर्णय रहा। कांग्रेस जो कहती है वह करती है अब विज्ञापन वाली सरकार नही रही जो केवल विज्ञापन देकर लोगों को गुमराह करती थी। उक्त संबोधन पेटलावद विधायक वालसिह मेडा ने झकनावदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एंबुलेंस को जनता को समर्पित करते हुए कही विधायक मेड़ा ने कहा बुजुर्गों को 1000 रुपए पेंशन और कन्या विवाह के लिए सरकार की और से 51 हजार रुपए की राशि दी जाएगी और यह एंबुलेंस जो आज हॉस्पिटल को उपलब्ध हुई है इसका उपयोग जनसेवा के लिए होगा जिससे मरीजों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम का स्वागत भाषण देते हुए मेडिकल ऑफिसर डा एमएल चोपड़ा ने स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करवाने पर विधायक का आभार माना एवं स्वास्थ्य केंद्र पर बाउंड्री लाइन पानी की समस्या और स्टाफ की समस्या से अवगत कराया। कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता घनश्याम सिंह सेमलिया, सांसद प्रतिनिधि प्रदीपसिंह तारखेडी आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर युवा नेता गोरव अग्रवाल युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विकास जोशी, ब्लॉक उपाध्यक्ष श्रेयांश पीयूष राठौर, मंडल अध्यक्ष फकीरचन्द्र माली, फकीरचन्द्र राठौर, शोभाराम, वरिष्ठ नेता नाथूजी माली, नगर अध्यक्ष गोलू पंवार, लखन बगडिय़ा सुनील राठौर, हरीश राठौर, दीपक चौधरी, रोशन सिंगाड, संरपच राधेलाल वसुनिया, धर्मेन्द्र बोलासा सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झकनावदा के बहादुर मेडा, रामपाल काका सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र राठौर ने किया और आभार सांसद प्रतिनिधि अजय व्होराजी ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.